Smart Jodi Winner Ankita Lokhande Vicky Jain Troll, Fans का Shocking Reaction|Boldsky #Entertainment

2022-06-06 1

TV actress Ankita Lokhande and Vicky Jain have won the title of Smart Jodi last night. Ankita Lokhande and Vicky Jain won the trophy by defeating Arjun Bijlani - Neha Swamy and Balraj-Deepti. Along with this, Ankita Lokhande and Vicky Jain have won the trophy of Rs 25 lakh and Smart Jodi. Along with Ankita Lokhande and Vicky Jain, the makers of Smart Jodi have also become a victim of trolling. Fans are alleging that the makers have discriminated against in the finale. Arjun Bijlani and Neha should have won the show instead of Ankita Lokhande and Vicky Jain.

टीवी अदाकारा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बीती रात स्मार्ट जोड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अर्जुन बिजलानी- नेहा स्वामी और बलराज- दीप्ति को मात देते हुए ये ट्रॉफी हासिल की है। इसके साथ ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 25 लाख रुपए और स्मार्ट जोड़ी की ट्रॉफी जीत ली है।अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ साथ स्मार्ट जोड़ी के मेकर्स भी ट्रोलिंग के शिकार हो गए हैं। फैंस आरोप लगा रहे हैं कि मेकर्स ने फिनाले में भेदभाव किया है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जगह अर्जुन बिजलानी और नेहा को शो जीतना चाहिए था।

#SmartJodiAnkitaVickyTroll